तेलंगाना की एक फैक्टी में रिएक्टर विस्फोट, 8 की मौत, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानें बड़े अपडेट्स…

हैदराबाद, तेलंगाना में बड़ा हादसा सामने आया है। एक फैक्ट्री में रिएक्टर विस्फोट में कम से कम 14 लोग भी घायल हुए हैं। यह हादसा तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक फार्मा प्लांट में धमाका हुआ। धमाके के बाद आग लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद फैक्टी में आग बुझाने का काम चल रहा है।
तेलंगाना फायर अधिकारियों ने बताया कि सोमवार सुबह सिंगाची फार्मा कंपनी पसमायलाराम फेज 1 के प्लांट में धमाके के बाद आग लग गई। पीटीआई के अनुसार इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई। कुछ रिपोर्ट में मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका व्यक्त की गई है। तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने धमाके पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दुख जताया है। उन्होंने दुर्घटना में फंसे मजदूरों को बचाने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
एक अनुमान के मुताबिक लगभग 15-20 लोग घायल हो गए हैं। अभी तक किसी भी शव को बरामद नहीं किया गया है। धमाका कैसे हुआ, यह अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन आग लगने से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। उनकी हालत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दर्जनभर मौतों की आशंका व्यक्त की जा रही है। अभी आठ मौतों की पुष्टि हुई है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी इस घटना पर दुख जताया है।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने इस घटना पर दुख जताया और एक्स पर लिखा है कि पाटनचेरु के पाशमैलारम औद्योगिक क्षेत्र में हुआ रिएक्टर विस्फोट अत्यंत दुखद है। मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि दुर्घटना स्थल पर फंसे मजदूरों को तुरंत बचाया जाए। हैदराबाद के पाशमैलारम में स्थित एक औद्योगिक इकाई में सोमवार को जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें छह मजदूरों के मारे जाने की आशंका है और 20 अन्य घायल हो गए हैं। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal