गिल एक शानदार कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज : जायसवाल….

बर्मिंघम, । इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने मैच के पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में अहम रोल कप्तान शुभमन गिल ने अदा किया जो 114 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जायसवाल इंग्लैंड में अपने लगातार दूसरे शतक से मात्र 13 रन से चूक गए। उन्हें इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। खराब शॉट खेलकर शतक से चूकने के बाद जायसवाल काफी निराश दिख रहे थे, उन्होंने अपना दुख मैच के बाद जाहिर किया।
यशस्वी जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बेशक, निराशा है। मेरे लिए, यह निराशाजनक है, लेकिन यह ठीक है। मुझे लगता है कि यह खेल का एक हिस्सा है और मुझे बस यह सीखना है कि मैं क्या कर रहा हूं और इसके साथ ही मैं खेल का आनंद भी लेना चाहता हूं क्योंकि अंत में मुझे लगता है कि यह सिर्फ क्रिकेट है और क्रिकेट एक शानदार खेल है इसलिए मैं इसका आनंद लेना चाहता हूँ।” शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट के पहले दिन शतक जड़ कई रिकॉर्ड्स बनाए। वह इंग्लैंड की सरजमीं पर एक से ज्यादा टेस्ट मैचों में पहले दिन शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बने हैं। गिल की इस खूबसूरत पारी को लेकर जायसवाल ने कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अद्भुत है। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना अविश्वसनीय है, और एक कप्तान के रूप में भी, वह अद्भुत रहे हैं। मुझे लगता है कि उनके दिमाग में यह बात बहुत स्पष्ट है कि उन्हें टीम के साथ क्या करना है, और हम जो करने जा रहे हैं, उसमें हमें पूरा भरोसा है।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal