शिवानी सिंह और काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत ‘चुड़िया ग्रीन चाही’ रिलीज…

मुंबई, 08 जुलाई गायिका शिवानी सिंह और अभिनेत्री काजल त्रिपाठी का बोलबम गीत ‘चुड़िया ग्रीन चाही’ रिलीज हो गया है। बोलबम गीत ‘चुड़िया ग्रीन चाही’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
शिवानी सिंह ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने भोजपुरी जब भी गाने लेकर आती है तो वह सबसे एकदम अलग होती है। इसी कड़ी में यह बोलबम गीत ‘चुड़िया ग्रीन चाही’ मन को रिझाने वाला गीत है। बोलबम पर आधारित यह गीत रत्नाकर कुमार सर ने बहुत बेहतरीन बनाया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। मुझे जब भी इस म्यूजिक कंपनी से गाना गाने का अवसर मिलता है तो मुझे बहुत खुशी होती है, जोकि शब्दों में बयाँ नहीं किया जा सकता है। यह गाना पसंद करने के लिए सभी दर्शकों को दिल से धन्वयाद ।’
काजल त्रिपाठी ने कहा कि ‘इस बोलबम गीत को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। इस गीत की शूटिंग करने में मुझे बहुत अच्छा लगा था। इस सांग को अपना प्यार देने के लिए सभी ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘चुड़िया ग्रीन चाही’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को शिवानी सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में काजल त्रिपाठी नजर आ रही हैं। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal