क्रिमिनल जस्टिस में काम करना मेरे लिए सीखने जैसा अनुभव रहा: खुशी भारद्वाज…

मुंबई, 08 जुलाई। अभिनेत्री खुशी भारद्वाज का कहना है कि सीरीज क्रिमिनल जस्टिस में काम करना उनके लिये लिए सीखने जैसा अनुभव रहा है। क्रिमिनल जस्टिस के नये सीजन में इरा नागपाल की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री खुशी भारद्वाज को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में खुशी ने दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया।
खुशी ने कहा, पंकज सर का शांत और ज़मीन से जुड़ा स्वभाव वाकई प्रेरणादायक है। सेट पर उनका धैर्य, फोकस और ‘कभी एक्ट मत करो- बस किरदार को जीयो’ वाली फिलॉसफी ने मुझे गहराई से प्रभावित किया। वे शायद ही कभी अपना फोन देखते हैं, और पूरी तरह अपने किरदार में डूबे रहते हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा।
खास बात यह है कि खुशी और पंकज त्रिपाठी की बेटी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। खुशी ने बताया, क्रिमिनल जस्टिस में काम करने के दौरान उन्होंने पंकज सर की बारीक तैयारियों और उनके किरदार में गहराई लाने की कला को करीब से देखा।खुशी मानना है कि इस अनुभव ने न सिर्फ एक कलाकार के तौर पर उन्हें मजबूत बनाया, बल्कि यह अभिनय के प्रति उनकी ईमानदारी को बढ़ाने की भी वजह रहा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal