प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत..

चंडीगढ़। नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने ऑनलाइन भी अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ सेक्टर-3 के थाना प्रभारी को इस संबंध में पत्र भी लिखा है। बाजवा ने पत्र के जरिये कहा कि इन नेताओं ने उनके आधिकारिक वीडियो के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रताप सिंह बाजवा ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने वीडियो में विजिलेंस की ओर से विधायक गनीव कौर मजीठिया के सरकारी आवास पर की गई छापेमारी को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद आप नेताओं ने गनीव कौर मजीठिया के नाम को एडिट कर इस प्रकार से सार्वजनिक किया, जैसे मैंने मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया।
उन्होंने शिकायत में कहा कि मेरे द्वारा बनाए गए वीडियो को केजरीवाल, भगवंत मान, अमन अरोड़ा और हरपाल चीमा की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया था, जो 3.13 मिनट का है। इस वीडियो में मैंने गनीव कौर के सरकारी आवास पर छापेमारी पर सवाल खड़े किए थे, लेकिन इसे एडिट कर गलत तरीके से प्रचारित किया गया। ऐसे में इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal