धर्मा प्रोडक्शंस और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बीच मिराई को लेकर होगी साझेदारी!..

मुंबई, 24 जुलाई। बॉलीवुड में फिल्मकार करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस के पीपल मीडिया फैक्ट्री की फिल्म मिराई के साथ साझेदारी करने की चर्चा है।
पीपल मीडिया फैक्ट्री की आगामी मेगा फिल्म मिराई, जिसमें तेजा सज्जा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म के विजुअली दमदार पोस्टर्स और दमकते टीज़र ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता और रोमांच पैदा कर दिया है। 05 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही मिराई, साल की सबसे चर्चित पैन-इंडिया फिल्मों में से एक बन चुकी है।
अब इंडस्ट्री में एक बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। चर्चा है कि करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, पीपल मीडिया फैक्ट्री की मिराई के साथ साझेदारी करने की योजना बना रही है। बाहुबली, 2.0 और अपकमिंग देवारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ रणनीतिक भागीदारी के लिए मशहूर धर्मा प्रोडक्शंस यदि मिराई से जुड़ती है, तो फिल्म की पहुंच और लोकप्रियता को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त बढ़ावा मिल सकता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal