ऋषभ पंत के पैर की उंगली में फ्रैक्चर, टेस्ट सीरीज से हुए बाहर; 6 सप्ताह रहेंगे क्रिकेट से दूर…

नई दिल्ली, इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा। टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के पैर में चोट लगी और वे फिर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। अब खबर है कि ऋषभ पंत के पैर की उंगली में जो चोट लगी थी, उसमें फ्रैक्चर पाया गया है। ऐसे में वे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। कम से कम 6 सप्ताह तक वे क्रिकेट से दूर रहेंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर वे इंजेक्शन लेकर इस टेस्ट मैच में कम से कम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर सकते हैं।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी चौथे टेस्ट के पहले दिन जब ऋषभ पंत 37 रनों के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो क्रिस वोक्स की गेंद को रिवर्स स्वीप करने में असफल हुए। गेंद उनके दाहिने पैर की छोटी उंगली के पास लगी। वे बहुत दर्द में नजर आए। फीजियो मैदान पर आया तो देखा कि पंत के पैर से ब्लड निकल रहा है और तेज दर्द है। ऐसे में ऋषभ पंत को मैदान के बाहर ले जाया गया। खेल खत्म होने के बाद वे स्कैन्स के लिए गए। इसकी जानकारी बीसीसीआई ने भी दी।
वहीं, दूसरे दिन के खेल से पहले क्रिकबज ने रिपोर्ट किया है कि ऋषभ पंत के पैर की उंगली में फ्रैक्चर है और इस वजह से वह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। करीब दो महीने का समय उनको इस चोट से रिकवर होने में लगेगा। हालांकि, पंत टीम कैंप से बाहर नहीं गए हैं। वह अभी भी अपने चोटिल पैर पर कोई दबाव नहीं डाल पा रहे हैं, जिससे मैच के बाकी मैचों में उनकी उपलब्धता पर गंभीर संदेह है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वह दर्द के बावजूद बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक हैं और अगर वह बेहतर महसूस करते हैं तो दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।
इस चोट ने इस सीरीज में भारत की फिटनेस संबंधी चिंताओं की बढ़ती सूची में एक और नाम जोड़ दिया है। नितीश कुमार रेड्डी के अलावा तेज गेंदबाज आकाश दीप (कमर में) और अर्शदीप सिंह (उंगली में) दोनों चोट के कारण चौथे मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। नितीश रेड्डी सीरीज से बाहर हो गए हैं। अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिला है। बता दें कि पंत को लॉर्ड्स में पिछले टेस्ट में भी उंगली में चोट लगी थी, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी की थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal