Sunday , November 23 2025

गोल्डी यादव और दिया मुखर्जी का लोकगीत ‘नेवता’ रिलीज…

गोल्डी यादव और दिया मुखर्जी का लोकगीत ‘नेवता’ रिलीज…

मुंबई, 27 जुलाई । गायिका गोल्डी यादव और अभिनेत्री दिया मुखर्जी का लोकगीत ‘नेवता’ रिलीज हो गया है। गोल्डी यादव और दिया मुखर्जी की शानदार जोड़ी में नया भोजपुरी लोकगीत ‘नेवता’ दर्शकों के बीच आया है। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
गोल्डी यादव ने कहा कि ‘यह बहुत ही शानदार गाना है, इसे गाते हुए मुझे बहुत अच्छा लगा। इस गाने में बहुत कुछ खास है, जैसे कि किसी घर में जब शादी पड़ती है तो घर का माहौल कैसा होता है। वह इस गाना के माध्यम से बताया गया है। इस गाने को पसंद करने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद!’
वहीं दिया मुखर्जी ने कहा कि ‘जब जब वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से मेरा भोजपुरी गाना आता है तो मैं बहुत हैप्पी होती हूं, क्योंकि इस कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर बहुत अच्छे-अच्छे भोजपुरी गाने बनाते हैं, जिसे हर कोई बहुत पसंद करता है। उन्होंने मुझे भोजपुरी में करियर बनाने का मुझे सुनहरा मौका दिया, उसके लिए उन्हें दिल से थैंक्यू।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘नेवता’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को गोल्डी यादव ने गाया है। इसके वीडियो में दिया मुखर्जी है। इस गाने को पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक हैं।वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य, डीओपी संतोष यादव व नवीन, एडिटर प्रवीण यादव हैं। प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

सियासी मियार की रीपोर्ट