Sunday , November 23 2025

यादव ने इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार..

यादव ने इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार..

भोपाल, 01 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटारसी से नागपुर के बीच चौथी रेलवे लाइन को मंजूरी दे दी है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इटारसी-नागपुर चौथी रेल लाइन को मंजूरी देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। पीएम मोदी का आभार जताते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह स्वीकृति नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा (मध्यप्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि यह स्वीकृति नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा (मध्यप्रदेश) और नागपुर (महाराष्ट्र) के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इस परियोजना से महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर से श्रीशैलम और रामेश्वरम तक ज्योतिर्लिंग यात्रा और अधिक सरल और सुगम होगी। उन्होंने कहा कि इस रेल परियोजना से हर वर्ष 5.3 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी। 10 मिलियन टन अतिरिक्त माल ढुलाई क्षमता विकसित होगी। एक हजार 206 करोड़ रुपए की लॉजिस्टिक्स लागत में संभावित बचत होगी। केंद्रीय मंत्रिपरिषद् ने कल इस परियोजना को मंजूरी दी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट