फीलमची भोजपुरी पर नौ अगस्त को होगा फिल्म ‘चार ननद की एक भौजाई’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर…

मुंबई, 01 अगस्त। लोकप्रिय चैनल फीलमची भोजपुरी, रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपनी चौथी ओरिजिनल फिल्म ‘चार ननद की एक भौजाई’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर करने जा रहा है। फिल्म चार नदन की एक भौजाई 09 अगस्त को सुबह 9 बजे पहली बार टेलीविजन पर प्रसारित की जाएगी। फिल्म की कहानी ‘मोहन’ और उसकी चार बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी परवरिश मोहन ने अपने माता-पिता के गुजर जाने के बाद की है। मोहन की शादी के बाद परिवार में एक नया किरदार ‘सुधा’ की एंट्री होती है, जो अब घर की जिम्मेदारियों, रिश्तों की उलझनों और अपने आत्मसम्मान के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करती है। यह फिल्म सास-ननद-भौजाई जैसे रिश्तों के पारंपरिक चित्रण से अलग, एक संवेदनशील और सशक्त महिला किरदार की कहानी को सामने लाती है। फिल्म चार ननद की एक भौजाई का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है, जिनकी यह फीलमची के साथ पहली फिल्म है। काजल यादव ने ‘सुधा’ का किरदार निभाया है,वहीं मोहन की भूमिका में राघव नय्यर हैं। चार ननदों की भूमिकाओं में नीतिका जायसवाल, सलेशा मिश्रा, योगिता कोइराला और माधवी आशा ने फिल्म को जीवंतता प्रदान की है। इसके अलावा खुशी सिंह, राम सुजन सिंह, माया यादव और कविता जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal