Sunday , November 23 2025

शमी ईस्ट जोन के दल में शामिल, किशन करेंगे कप्तानी…

शमी ईस्ट जोन के दल में शामिल, किशन करेंगे कप्तानी…

कोलकाता, 02 अगस्त । भारत और बंगाल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर मैदान में वापसी करने वाले हैं। शमी को ईस्ट जोन के दल में दलीप ट्रॉफी 2025-26 के लिए शामिल किया गया है। ईशान किशन सितारों से भरे हुए इस दल की कप्तानी करेंगे। 15 सदस्यीय दल में आकाश दीप, मुकेश कुमार और रियान पराग. अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

ईश्वरन को इस दल का उप-कप्तान बनाया गया है। 34 वर्षीय शमी आख़िरी बार आईपीएल 2025 में खेले थे, जहां उन्होंने अपनी नई टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए नौ पारियों में छह विकेट लिए थे। उनका पिछला लाल गेंद का मैच नवंबर 2024 में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में था। एसआरएच में शमी के साथी किशन, फिलहाल काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर के लिए दो अर्धशतक लगाकर वापसी कर रहे हैं।

इस दल में पिछले सीजन में बंगाल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुदीप चटर्जी के लिए कोई जगह नहीं है, जबकि उनके बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुदीप कुमार घरामी स्टैंडबाय में हैं। झारखंड के दोनों सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट सिंह और शरणदीप सिंह ईस्ट जोन की टीम का हिस्सा हैं, और बाएं हाथ के स्पिनर मनीषी भी इस दल में शामिल हैं, जिन्होंने सात मैचों में 22 विकेट लिए हैं। जिसमें तमिलनाडु के खिलाफ पिछले दौर के मैच में 49 रन देकर 4 विकेट शामिल हैं। 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने भारत के अंडर-19 इंग्लैंड दौरे पर युवा वनडे मैचों में सबसे तेज शतक लगाया था और दो अनौपचारिक टेस्ट मैच खेले थे, वह भी छह स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल हैं।

छह टीमों वाली दलीप ट्रॉफ़ी क्षेत्रीय प्रारूप में खेली जाएगी, जिसमें राष्ट्रीय चयनकर्ता नहीं, बल्कि क्षेत्रीय चयनकर्ता ही टीमों का चयन करेंगे। टीम का चयन बंगाल के आलोकेंदु लाहिड़ी, ओडिशा के अबकाश खटुआ, बिहार के सुनील कुमार सिंह, झारखंड के मनीष वर्धन, असम के सुमित रंजय दास और त्रिपुरा के उपानंद देबबर्मा ने किया है, जिसकी अध्यक्षता झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के सचिव सौरभ तिवारी ने की। ईस्ट ज़ोन 28 अगस्त से बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में नॉर्थ जोन के खिलाफ घरेलू सत्र का पहला मैच खेलेगा।

ईस्ट जोन का दल

ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी

स्टैंड बाय: मुख़्तार हुसैन, आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह

सियासी मियार की रीपोर्ट