टी-सीरीज़ और भूषण कुमार प्रस्तुत भावपूर्ण भक्ति गीत मधुराष्टक रिलीज…

मुंबई, 05 अगस्त । सीरीज़ और भूषण कुमार प्रस्तुत भावपूर्ण भक्ति गीत मधुराष्टक रिलीज हो गया है। टी-सीरीज़ और भूषण कुमार भक्ति गीत मधुराष्टक लेकर आए हैं जिसे जुबिन नौटियाल ने गाया है। यह प्रस्तुति भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित पारंपरिक संस्कृत श्लोकों पर आधारित है, जो आध्यात्मिकता और आधुनिक भावनाओं का सुंदर संगम है। इस गीत का संगीत प्रसन्ना सुरेश द्वारा अरेंज और प्रोड्यूस किया गया है, जिसमें नवीन कुमार की बांसुरी की मधुर ध्वनि इसे और भी जादुई बना देती है। मिक्सिंग और मास्टरिंग आउटफ्लाई ने की है, जबकि वोकल एडिटिंग शुभम श्रीवास्तव द्वारा की गई है। इस गीत के वीडियो में जुबिन नौटियाल, सार्थक सिन्हा और वरायन मल्होत्रा नज़र आते हैं। यह कहानी एक छोटे बच्चे की है, जो अपनी मां को खोने के बाद दुनिया की यात्रा पर निकलता है और अंततः भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में शांति और जीवन का उद्देश्य पा लेता है।यह गीत अब सभी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal