‘वोट अधिकार रैली’ : बेंगलुरु में बड़े शक्ति प्रदर्शन के लिए तैयार कांग्रेस…
बेंगलुरु, 09 अगस्त। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में पार्टी की ‘वोट अधिकार रैली’ में भाग लेंगे, जिसका आयोजन कथित ‘वोट चोरी’ के विरोध में किया जा रहा है।
रैली का शीर्षक ”हमारा वोट, हमारा अधिकार, हमारा संघर्ष” है। यह रैली सुबह 10:30 बजे फ्रीडम पार्क में आयोजित की जाएगी।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला, केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष, मंत्रियों के साथ ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे।
मध्यप्रदेश के सिवनी में तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौत, नौ घायल
सिवनी (मध्यप्रदेश), 08 अगस्त (वेब वार्ता)। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ जब कांवड़िये उत्तर प्रदेश के वाराणसी से महाराष्ट्र के अकोला जा रहे थे।
बंडोल पुलिस थाने के प्रभारी अर्पित भैरम ने बताया कि एक तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के सामान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी और फिर कांवड़ियों को कुचल दिया।
उन्होंने कहा कि इन कांवड़ियों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
भैरम ने बताया कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए नागपुर भेजा गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा ने बताया कि 30 से 35 कांवड़ियों का एक समूह वाराणसी से गंगाजल लेकर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार डंपर ने पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी और फिर उसके आगे चल रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बंदुवन और अविनाश कोहरे के रूप में हुई है और उनकी उम्र 30 साल के आसपास थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal