राहुल का स्वच्छ मतदाता सूची के लिए लोगों से जन आंदोलन से जुड़ने का आह्वान..

नई दिल्ली, 15 अगस्त। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष की नेता राहुल गांधी ने कहा है कि जनता के वोट चोरी हो रहे हैं इसलिए सभी लोगों को एकजुट होकर स्वच्छ मतदाता सूची के लिए चलाये जा रहे उनके आंदोलन में शामिल होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वह ‘एक व्यक्ति एक वोट’ के सिद्धांत के अधिकार की निर्णायक लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई से देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाना है इसलिए वह देश की जनता का इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान कर रहे हैं।
श्री गांधी ने कहा ’17 अगस्त से वोटर अधिकार रैली के साथ हम बिहार की धरती से वोट चोरी के ख़िलाफ़ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ़ एक चुनावी मुद्दा नहीं, यह लोकतंत्र, संविधान और ‘वन मैन वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।’
उन्होंने कहा ‘हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मज़दूर, किसान, हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अब की बार, वोट चोरों की हार – जनता की जीत, संविधान की जीत।’
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal