अंकिता ने 2000 मीटर स्टीपलचेज़ में तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, ग्रैंड स्लैम येरुशलम में हासिल किया पहला स्थान….

नई दिल्ली, 16 अगस्त भारतीय एथलीट अंकिता ध्यानी ने गुरुवार को ग्रैंड स्लैम येरुशलम टूर्नामेंट (वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर इवेंट) में महिला 2000 मीटर स्टीपलचेज़ में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।
23 वर्षीय अंकिता ने 6 मिनट 13.92 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। इस प्रतियोगिता में इज़रायल की अद्वा कोहेन (6:15.20) दूसरे और डेनमार्क की जूलियाने ह्विड (6:17.80) तीसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पारुल चौधरी (6:14.38) के नाम था।
पिछले महीने अंकिता ने जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में रजत पदक जीता था। इस साल एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (बाटुमी, दक्षिण कोरिया) में वह महिला 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में पांचवें स्थान पर रही थीं, जबकि पारुल ने रजत पदक जीता था। 2023 में, अंकिता महिला 5000 मीटर में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal