मोदी ने की विपक्षी दलों से राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील….

नई दिल्ली, 19 अगस्त । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी दलों से मंगलवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की। श्री मोदी ने यहां संसद भवन के सभागार में आयोजित राजग सांसदों की एक बैठक में सभी विपक्षी दलों से श्री राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगते हुए उन्हें सर्वसम्मति से चुनने की अपील की। इसमें राजग के सभी घटक दलों के सांसदों को बुलाया गया था। इसमें प्रधानमंत्री ने श्री राधाकृष्णन का राजग सांसदों से परिचय भी कराया। जानकारी के अनुसार श्री राधाकृष्णन आगामी 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान श्री मोदी और राजग के घटक दलों के सांसदों के भी मौजूद रहने की संभावना है। राजग ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। इस संबंध में सोमवार देर शाम केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के आवास पर एक अहम बैठक हुई और उसमें तय हुआ कि श्री राधाकृष्णन बुधवार को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal