सोनी सब के शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ ने पूरे किए 1000 एपिसोड्स….

मुंबई, 19 अगस्त । सोनी सब के बहुप्रशंसित शो पुष्पा इम्पॉसिबल ने 1000 एपिसोड पूरे कर लिये हैं। करुणा पांडे द्वारा निभाई गई पुष्पा की यह कहानी एक दृढ़ निश्चयी, अकेली मां की है, जो अपने सपनों से कभी समझौता नहीं करती।
पुष्पा का किरदार निभा रहीं करुणा पांडे ने कहा, “पुष्पा मेरे अस्तित्व का हिस्सा बन गई है।उसकी ताकत, उसकी मासूमियत, उसकी कभी हार न मानने वाली सोच। दर्शकों ने मुझे अपार प्यार दिया है, और वही मुझे हर सीन, हर चुनौती में आगे बढ़ाता रहा है। हर दिन मैंने उसकी हिम्मत, समझदारी और जज़्बे से कुछ नया सीखा। मैं भावुक और अभिभूत हूं।1000 एपिसोड… अभी भी यकीन नहीं होता! यह यात्रा मेरे लिए जीवन बदलने वाली रही है। मैं जेडी सर, पूरे कलाकार दल, तकनीकी टीम और सोनी सब की बेहद आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे ऐसा किरदार दिया जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”
पुष्पा इम्पॉसिबल के निर्माता जेडी मजीठिया ने कहा, “1000 एपिसोड तक पहुंचना सिर्फ एक मील का पत्थर नहीं है।यह दृढ़ता, कहानी कहने की कला और एक शो व दर्शकों के बीच अटूट रिश्ते का प्रमाण है। पुष्पा इम्पॉसिबल एक जिंदादिल, हिम्मती महिला की कहानी के रूप में शुरू हुआ था, जो दिल और हौसले के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करती है। समय के साथ यह केवल एक टीवी शो नहीं रहा,बल्कि लाखों दर्शकों के लिए रोज़मर्रा के संघर्ष, उम्मीद और जीत का आईना बन गया।”
पुष्पा इम्पॉसिबल, हर सोमवार से शनिवार, रात नौ बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal