उप्र : वर्षों से लंबित ठगी के मामले निस्तारित कर 70 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया…

शाहजहांपुर (उप्र), 27 अगस्त उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में वर्षों से लंबित धोखाधड़ी एवं ठगी के 97 मामलों का निपटारा करने के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने विदेश से जुड़े दो मामलों समेत 50 मामलों में 70 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि अपराध समीक्षा बैठक में देखा गया कि तमाम मामले वर्षों से लंबित हैं जिनमें विवेचक कोई प्रगति नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया, जिसमें शामिल तेज तर्रार अधिकारियों ने 50 दिनों में ही 50 मामलों का निपटारा कर दिया और 70 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
उन्होंने बताया कि इन मामलों में एक ऐसा मामला भी शामिल है जिसमें विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर रकम हड़पी गई और पीड़ित को पर्यटक वीजा पर विदेश भेज दिया गया। इस मामले में टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
द्विवेदी ने बताया कि ऐसे ही एक अन्य मामले में आरोपी व्यक्तियों ने पांच लाख रुपये की ठगी कर फर्जी वीजा बनाकर विदेश भेजने का प्रयास किया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर विशेषज्ञ और पुवायां क्षेत्राधिकारी प्रवीण मलिक के नेतृत्व में गठित एसआईटी के कार्य की वह खुद हर सप्ताह समीक्षा कर रहे थे। जो मामले शेष हैं, उन पर टीम काम कर रही है और जल्द ही उनका भी निस्तारण कर लिया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal