सोनू सूद करेंगे स्टार प्लस के नए शो संपूर्णा का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, 30 अगस्त। बॉलीवुड स्टार सोनू सूद स्टार प्लस के नये शो संपूर्णा का ट्रेलर रिलीज करेंगे। स्टार प्लस अपने दर्शकों के लिए एक और दिलचस्प शो ‘संपूर्णा’ लेकर आ रहा है। यह एक फिक्शन ड्रामा है। इससे जुड़ी सबसे खास बात यह है कि इस शो का ट्रेलर सोनू सूद रिलीज करेंगे। सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “गणेश चतुर्थी की खुशियों और रंगों में यह भूल जाना आसान है कि हमारे आस-पास कई महिलाएं हर दिन लड़ाइयां लड़ रही हैं, लड़ाइयां जो उन्हें कभी नहीं लड़नी चाहिए थीं। इस ट्रेलर ने मुझे हिला दिया, क्योंकि यह सिर्फ एक कहानी नहीं… बल्कि हमारे समाज का आईना है। यदि इस साल एक ही प्रार्थना मैं बप्पा से करना चाहता हूं, तो यह कि वे हर महिला के जीवन से ये विघ्न हटा दें।” उन्होंने बताया कि संपूर्णा एक प्रभावशाली नया शो है, जो स्टार प्लसपर आने वाला है। यह कहानी देखी, महसूस की और जानी जानी चाहिए। शो संपूर्णा, आठ सितंबर से, हर दिन शाम 7:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal