मलेशिया ने चीनी ताइपे को 15-0 से रौंदा, टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत…

राजगीर (बिहार), 03 सितंबर। एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट में सोमवार को एक ऐतिहासिक मुकाबला देखने को मिला जब मलेशिया ने चीनी ताइपे को 15-0 के रिकॉर्ड अंतर से हराकर इस प्रतियोगिता की अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत न केवल मलेशियाई टीम की श्रेष्ठता का प्रमाण है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में अनुभव और तैयारी के महत्व को भी रेखांकित करती है।
रिकॉर्ड तोड़ जीत
इससे पहले इस टूर्नामेंट में चीन द्वारा कजाकिस्तान को 13-1 से हराने का रिकॉर्ड था, लेकिन मलेशिया ने इसे भी पीछे छोड़ दिया। यह मुकाबला वास्तव में औपचारिकता भर का था क्योंकि मलेशिया पहले से ही टॉप-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी, जबकि चीनी ताइपे दोनों मैच हारकर खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी थी।
अखिमुल्ला अनाउर का शानदार प्रदर्शन
मलेशियाई टीम के लिए स्टार खिलाड़ी अखिमुल्ला अनाउर रहे, जिन्होंने अकेले पांच गोल दागे। उनके साथ अशरान हमशानी ने चार गोल और नूरशफीक सुमंत्री ने तीन गोल से अपना योगदान दिया। अन्य गोल स्कोरर्स में अइमान रोजेमी, एंडीवालफियन जेफ्रीनस और अबु कमाल अजरई शामिल रहे, जिन्होंने एक-एक गोल दागा।
तकनीकी विश्लेषण
मैच के दौरान मलेशिया को तीन पेनाल्टी कॉर्नर मिले जबकि चीनी ताइपे को चार मिले, लेकिन किसी भी टीम इन अवसरों का फायदा नहीं उठा सकी। दिलचस्प बात यह है कि मलेशिया के सभी 15 गोल मैदानी खेल से आए, केवल एक गोल पेनाल्टी स्ट्रोक से हुआ। यह मलेशियाई टीम की बेहतर रणनीति और फील्ड पर नियंत्रण का स्पष्ट संकेत है।
अनुभव बनाम नौसिखियापन
यह मुकाबला एक अनुभवी और तैयार टीम तथा अनुभवहीन टीम के बीच का स्पष्ट अंतर दिखाता है। चीनी ताइपे की युवा टीम को मलेशियाई खिलाड़ियों के अनुभव और कौशल के सामने कोई जवाब नहीं मिला। यह हार निश्चित रूप से चीनी ताइपे के लिए एक कड़ा सबक है।मलेशिया अब सेमीफाइनल की तैयारी में जुट जाएगी, जहां उन्हें और भी कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा। इस जीत से मिला आत्मविश्वास निश्चित रूप से उनके लिए फायदेमंद साबित होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal