Sunday , November 23 2025

‘बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना’: बुमराह से तुलना पर वसीम अकरम ने दिया करारा जवाब…

‘बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना’: बुमराह से तुलना पर वसीम अकरम ने दिया करारा जवाब…

नई दिल्ली, क्रिकेट जगत में आए दिन किसी न किसी बात पर बहस छिड़ी रहती है। हाल ही में सोशल मीडिया और क्रिकेट फोरम्स पर एक नई बहस शुरू हुई, जिसमें पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम और भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच तुलना की जा रही थी। इस बहस पर अब खुद ‘सुल्तान ऑफ स्विंग’ वसीम अकरम ने प्रतिक्रिया दी है और बड़े ही मजेदार अंदाज में इसे ‘बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ बताया है।

बुमराह की तारीफ, तुलना से इनकार

पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो टीवी के शो ‘हारना मना है’ में बातचीत के दौरान वसीम अकरम से जब इस तुलना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह एक बेकार की बहस है और इसका न तो उन्हें और न ही बुमराह को कोई फर्क पड़ता है। उन्होंने बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “जसप्रीत बुमराह एक शानदार गेंदबाज हैं। उनका एक अलग तरह का एक्शन है, उनके पास अच्छी रफ्तार है और जिस तरह से भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें मैनेज किया है, वह काबिले-तारीफ है।”

अकरम ने यह भी स्पष्ट किया कि दो अलग-अलग युग के गेंदबाजों की तुलना करना असंभव है। उन्होंने कहा, “90 के दशक और आज के समय की तुलना करना असंभव है। वह दाएं हाथ के गेंदबाज हैं और मैं बाएं हाथ का। लोग सोशल मीडिया पर जो बहस करते हैं, वह तो बिल्कुल ‘बेगानों की शादी में अब्दुल्ला दीवाना’ जैसा है। न मुझे इसकी परवाह है, न बुमराह को। लोग आपस में ही लड़ते रहते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि बुमराह आज के युग के चैंपियन हैं, जैसे वह अपने दौर में थे। अकरम ने माना कि हर महान गेंदबाज अपनी पीढ़ी के हिसाब से परिभाषित होता है। उन्होंने कहा, “वह आधुनिक दौर के महान गेंदबाज हैं। मैं अपने दौर में था और मैंने अपना काम किया। मुझे मानना होगा कि वह बेहद प्रभावशाली गेंदबाज हैं।”

वरुण एरॉन ने किया बुमराह का समर्थन

इसी शो में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरॉन ने बुमराह का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्हें ‘जीनियस’ कहना भी कम होगा। एरॉन ने आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि बुमराह ने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में वसीम अकरम से भी ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने कहा, “यह अपने आप में सब कुछ कह देता है, क्योंकि वसीम अकरम शायद दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक थे और बुमराह भी उसी स्तर पर हैं, अगर उनसे बेहतर नहीं।”

शॉन टेट ने बताई बुमराह की तकनीकी खूबियां

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टेट ने भी बुमराह की गेंदबाजी की तारीफ की। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में उन्होंने बुमराह की तकनीकी दक्षता की सराहना की। उन्होंने कहा कि बुमराह अपनी कलाई का बेहतरीन इस्तेमाल कर गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करा सकते हैं और उनका बाउंसर भी बेहद खतरनाक है। टेट ने कहा, “बुमराह की गेंदबाजी अद्भुत है। उनकी कलाई का इस्तेमाल बेहतरीन है, वह गेंद को स्विंग और सीम दोनों तरीकों से मूव करा सकते हैं। साथ ही उनके पास सटीक बाउंसर फेंकने की ताकत है, जो बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक बन जाता है।”

कुल मिलाकर, वसीम अकरम ने बुमराह की तुलना पर अपनी राय स्पष्ट कर दी है। उन्होंने न सिर्फ बुमराह की तारीफ की, बल्कि दो अलग-अलग युग के गेंदबाजों की तुलना को भी तर्कहीन बताया। वहीं, वरुण एरॉन और शॉन टेट जैसे खिलाड़ियों ने बुमराह की काबिलियत की सराहना करते हुए उन्हें मौजूदा दौर का महान गेंदबाज करार दिया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट