सोनम कपूर ने ज़ोया ज्वेल्स के नए कलेक्शन व्हिस्पर्स फ्रॉम द वैली में बिखेरा जलवा…

हैदराबाद, 06 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने ज़ोया ज्वेल्स के नए कलेक्शन व्हिस्पर्स फ्रॉम द वैली में जलवा बिखेर दिया।
टाटा ग्रुप के लग्जरी ब्रांड ज़ोया ने हैदराबाद में अपने प्रतिष्ठित व्हिस्पर्स फ्रॉम द वैली कलेक्शन का अनावरण किया। इस मौके पर ब्रांड एंबेसडर और बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर के साथ टाइटन कंपनी लिमिटेड के ज्वेलरी डिवीजन के सीईओ अजॉय चावला मौजूद रहे।
ग्लोबल फैशन आइकन सोनम कपूर ने एक बार फिर सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने राहुल मिश्रा कूचर का शानदार गाउन पहना था और ज़ोया के नवीनतम कलेक्शन के स्प्रिंग सांग चोकर और इयररिंग्स से अपने लुक को पूरा किया। बर्फ की शांति और सेबों की हरियाली की झलक लिए ये ज्वेल्स सोनम के ग्लैमरस अंदाज को और भी निखारते नजर आए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal