‘सम्पूर्णा’ की कलाकार संदीप्ता सेन ने ज़ीनत अमान संग मुलाक़ात को बताया यादगार पल…

मुंबई, 06 सितंबर । स्टार प्लस के शो ‘सम्पूर्णा’ की संदीप्ता सेन ने ज़ीनत अमान के साथ मुलाक़ात को यादगार पल बताया है।
स्टार प्लस, अपने दर्शकों के लिए एक और दिलचस्प शो ‘संपूर्णा’ लेकर आ रहा है। इस शो का ट्रेलर और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लॉन्च किया है। ‘सम्पूर्णा’ में मिट्टी का किरदार निभा रही संदीप्ता सेन, ने बताया ज़ीनत अमान से मिलकर वह सच में बेहद इमोशनल हो गई। उन्होंने कहा कि जीनत अमान जी इतनी बड़ी बॉलीवुड स्टार हैं, और उनके साथ बातचीत करने का मौका मिलना मेरे लिए बहुत खास था। उन्होंने मेरे साथ न सिर्फ अपने अनुभव शेयर किए बल्कि मुझे खास टिप्स और गाइडेंस भी दिए। यह बहुत अच्छा लगता है जब किसी से इतनी गर्मजोशी और समझदारी वाली बातें सीखने मिलती है। ऐसे पल हमेशा आपके साथ रहते हैं और मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे उनसे सीखने का मौका मिला। उनके शब्दों ने मुझे हमेशा खुद को आगे बढ़ाने और इस सफर में ज़मीन से जुड़े रहने की प्रेरणा दी है।”
शो संपूर्णा, 8 सितंबर से, हर दिन शाम 7:30 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal