जापान की अर्थव्यवस्था का अनुमान से बेहतर प्रदर्शन….

टोक्यो, 09 सितंबर । अमेरिकी शुल्क और घरेलू राजनीतिक अनिश्चितता की चिंताओं के बावजूद जापान की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अनुमान से कहीं अधिक तेजी से बढ़ी।
सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार जापान का वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 2.2 प्रतिशत बढ़ा।
यह आंकड़ा पिछले महीने जारी किए गए 1.0 प्रतिशत वृद्धि के प्रारंभिक अनुमान से बेहतर है। इस दौरान ठोस उपभोक्ता खर्च और माल-भंडार के बढ़ने से अर्थव्यवस्था को समर्थन मिला।
समीक्षाधीन अवधि में तिमाही आधार पर जापान की जीडीपी आधा प्रतिशत बढ़ी, जो 0.3 प्रतिशत वृद्धि के शुरुआती अनुमान से अधिक है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal