हेमा मालिनी को कैसे मिली थी अपनी पहली फिल्म ‘सपनों का सौदागर’?
मुंबई,मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके हीरो राज कपूर थे। उन्हें यह फिल्म कैसे मिली, और फिल्म का स्क्रीन टेस्ट किसने लिया था? हेमा मालिनी ने इसका एक मजेदार किस्सा एक इंटरव्यू में बताया था।
अभिनेता फारूक शेख के लोकप्रिय टॉक शो ‘जीना इसी का नाम है’ में हेमा मालिनी ने खुद अपनी डेब्यू फिल्म से जुड़ा किस्सा दर्शकों के साथ शेयर किया था। हेमा मालिनी ने बताया कि जब वो काम की तलाश में दक्षिण भारत से दिल्ली आईं, तो यहां उन्हें कोई जानता नहीं था।
यही नहीं, डेब्यू से पहले ही लोग उनके बारे में बातें करने लगे थे कि इन्हें एक्टिंग करनी नहीं आती, और वो यहां टिक नहीं पाएंगी। इसे हेमा मालिनी ने एक चुनौती की तरह लिया और खुद को साबित करने की ठान ली। उन्होंने सोच लिया था कि भले ही वो एक फिल्म करेंगी, लेकिन लोगों को दिखा देंगी कि वह भी एक्टिंग कर सकती हैं।
इसी इरादे के साथ वो दिल्ली आई थीं। यहां पर उनकी मुलाकात निर्देशक के. सुब्रमण्यम से हुई। हेमा की मां ने फिल्म निर्माता से मुलाकात की क्योंकि वह चाहती थीं कि हेमा को वहां दर्शकों से मिलवाया जाए। उन्होंने हेमा के लिए एक शो का आयोजन किया।
दूसरी तरफ, ‘संगम’ की शूटिंग पूरी करने के बाद, राज कपूर दक्षिण से एक और प्रतिभा की तलाश में थे और उन्होंने सुब्रमण्यम से किसी की सिफारिश करने के लिए कहा था। सुब्रमण्यम ने हेमा को राज कपूर से मिलवाया।
हेमा पर अपना भरोसा जताते हुए, सुब्रमण्यम ने राज कपूर से कहा था, “अगर यह लड़की शुरू से ही सुर्खियों में नहीं आई, तो मैं अपने नाम से निर्देशक शब्द हटा दूंगा।”
इसके बाद हेमा का स्क्रीन टेस्ट खुद राज कपूर ने लिया। इसके लिए उन्हें गांव की लड़की की तरह तैयार किया गया। राज कपूर ने उन्हें जैसा वो कर रहे हैं, वैसा ही अभिनय कैमरे के सामने करने को कहा।
हेमा का स्क्रीन टेस्ट देख राज कपूर ही नहीं, वहां मौजूद अन्य लोग भी बहुत खुश हुए थे। इस तरह हेमा मालिनी को अपनी पहली फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ मिली।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal