लालू परिवार ने गाली-गलौज, जंगलराज और भ्रष्टाचार को अपना संस्कार बनाया: नित्यानंद राय..

पटना, 22 सितंबर। बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव विवादों में घिर गए हैं। तेजस्वी की जनसभा में पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद सत्ता पक्ष ने तेजस्वी पर हमला बोला है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि वैशाली की धरती पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा तेजस्वी की मौजूदगी में पीएम मोदी के खिलाफ गाली-गलौज किया गया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब पानी सर से ऊपर बह रहा है। बिहार के लोगों का इम्तिहान लेना तेजस्वी यादव बंद करें, वरना अंजाम बहुत बुरा होगा और ‘कंस’ की तरह बिहार की जनता वोटों की वाण से इनका समूल नाश करने का काम करेगी।
नित्यानंद राय ने आगे कहा कि बार-बार एक सुनियोजित साजिश के तहत देश के प्रधानमंत्री पर अमर्यादित टिप्पणी करने का काम तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के नेतृत्व में किया जा रहा है। तेजस्वी यादव की मौजूदगी में जिस तरह पीएम मोदी को अपमानित करने का काम किया गया, वह न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि यह शर्मनाक करतूत है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ राजद के मंच से अमर्यादित टिप्पणी की गई है। इससे पहले, दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में प्रधानमंत्री को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई थी। जब इससे भी मन नहीं भरा, तो कांग्रेस पार्टी ने एआई जनरेटेड वीडियो जारी करके प्रधानमंत्री और उनकी पूजनीय माता को अपमानित करने का काम किया।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि राजद और कांग्रेस पार्टी द्वारा सुनियोजित तरीके से जानबूझकर प्रधानमंत्री मोदी को अपमानित करने का काम किया जा रहा है और इसे प्रोत्साहन देने का काम स्वयं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी कर रहे हैं।
राजद के शासन काल की याद दिलाते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि 1990 से 2005 के डर, भय, आतंक और लूट को याद कर आज भी लोग सिहर उठते हैं। गुंडाराज की संस्कृति को अब बिहार के लोग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि लालू परिवार ने गाली गलौज, गुंडाराज, जंगल राज, नरसंहार राज और भ्रष्टाचार को अपना संस्कार और शिष्टाचार बना दिया है। ऐसे में बिहार के लोगों की भावनाओं से खेलने का अंजाम बहुत महंगा पड़ने जा रहा है, क्योंकि बिहार के लोग मान-सम्मान के साथ कभी समझौता नहीं करते और इस बार तो बिहार की जनता ऐसा हिसाब-किताब करेगी कि महागठबंधन के लोगों का सत्ता में आना तो दूर, विपक्ष में बैठने के लायक भी नहीं छोड़ेंगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal