घर में मिला महिला का सड़ा हुआ शव, पति की हालत गंभीर…

नई दिल्ली, 22 सितंबर । दक्षिण पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र में एक 65 वर्षीय महिला का शव मिला जबकि उसके पति गंभीर हालत में मिले, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने सोमवा को बताया कि 21 सितंबर को रात 11:10 बजे जामिया नगर थाने में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बी-1, क्वीन अपार्टमेंट, गली नंबर 1, गफ्फार मंजिल में एक मृत शरीर होने की सूचना थी। सूचना देने वाला मृतका का भाई था जिसने बताया कि वह अपनी बहन और जीजा के घर गया था। उनके भांजे इमरान ने बात तो की, लेकिन दरवाजा नहीं खोला और उनके जीजा की आवाज सुनाई नहीं दी। तत्काल, थाना प्रभारी जामिया नगर, एसीपी एनएफसी और पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ोसियों की मदद से बंद दरवाजा तोड़ा।
अंदर एक बेडरूम में 65 वर्षीय आफताब जहां का शव बिस्तर पर मिला जो अत्यधिक सड़ा हुआ था। उनके पति, 70 वर्षीय सिराज खान, जो जामिया मिलिया इस्लामिया के सेवानिवृत्त संगीत शिक्षक हैं, गंभीर हालत में पाए गए। उन्हें तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर है। जांच में पता चला कि दंपति का बेटा, इमरान उर्फ शैली (48-50), जो कि मानसिक रूप से अस्थिर है और उसका मनोरोग का इलाज चल चुका है। उसने बताया कि उसके माता-पिता “सो रहे हैं” और वह 3-4 दिनों से घर में बिना भोजन के बंद था।
प्रारंभिक जांच में शव पर कोई चोट नहीं मिली और मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई प्रतीत होती है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसकी सही जानकारी मिलेगी। दंपति की बेटी हांगकांग में रहती है, उसने 3-4 दिनों तक परिवार से संपर्क न होने पर अपने मामा अहमद खान को सूचित किया जो पास में रहते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इमरान को पुलिस आईबीएचएएस अस्पताल, शाहदरा ले गई जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया, क्योंकि कोई रिश्तेदार सहायता के लिए आगे नहीं आया। जिला अपराध टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पति के बयान देने की स्थिति में आने का इंतजार कर रही है जिससे पूरी घटना के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस तत्काल धारा 176 बीएनएसएस के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal