फिल्म “मांग भरी सजना” का ट्रेलर रिलीज़..

मुंबई, । बाबा मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. की आगामी फिल्म “मांग भरी सजना” का ट्रेलर रिलीज हो गया है। भावनात्मक सामाजिक-परिवारिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन राकेश त्रिपाठी ने किया है।फिल्म के निर्माता प्रदीप के. शर्मा हैं। प्रदीप शर्मा ने कहा कि इस फिल्म में परिवार, रिश्ते और मूल्यों को बहुत खूबसूरती से पिरोया गया है, जो दर्शकों को गहराई से जोड़ने का काम करेगा।
वहीं, फिल्म के नायक राहुल शर्मा इस बार एक जाबांज आशिक के किरदार में नज़र आ रहे हैं। राहुल शर्मा ने बताया कि यह फिल्म उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है क्योंकि इसमें उन्हें एक साथ कई रंगों को जीने का मौका मिला। उन्होंने कहा, “इस फिल्म में सिर्फ प्रेम कहानी ही नहीं है, बल्कि जिम्मेदारी, संघर्ष और परिवार के लिए त्याग का भाव भी है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरे किरदार से जरूर जुड़ाव महसूस करेंगे।”
फिल्म में मेघाश्री और कुणाल सिंह के साथ-साथ देव सिंह, रोहित सिंह (मटरू), विनीत विशाल, मोना राय, प्रकाश जैस जैसे कलाकारों ने भी अपनी अदाकारी से इसे और मजबूती दी है। गीतों को आशुतोष तिवारी, शेख मधुर और धरम हिंदुस्तानी ने लिखा है, जबकि सुरों का जादू विजय चौहान, शिल्पी राज, साजन मिश्रा, संध्या सरगम सहित कई लोकप्रिय गायकों ने बिखेरा है। संगीतकार साजन मिश्रा ने धुनों को दिलकश अंदाज़ में तैयार किया है।फिल्म की कहानी, पटकथा और संवाद खुद निर्देशक राकेश त्रिपाठी ने लिखे हैं। छायांकन की बागडोर महेश वेंकट ने संभाली है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal