Sunday , November 23 2025

मोदी ने फोन पर खरगे से कुशलक्षेम पूछी…

मोदी ने फोन पर खरगे से कुशलक्षेम पूछी…

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से गुरुवार को फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी देते हुए बताया “खरगे जी से बात की। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उनके निरंतर स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की प्रार्थना करता हूँ।”
गौरतलब है कि श्री खरगे को सांस लेने में तकलीफ के कारण मंगलवार देर रात बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार श्री खरगे का स्वास्थ्य ठीक है लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखने को कहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट