मोदी ने गाजा में किए जा रहे शांति प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए की ट्रम्प की प्रशंसा

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा में किए जा रहे शांति प्रयासों का नेतृत्व करने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसा की है। श्री मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “गाजा में शांति प्रयासों में निर्णायक प्रगति के बीच हम राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व का स्वागत करते हैं। बंधकों की रिहाई का संकेत एक महत्वपूर्ण कदम हैं। भारत स्थायी और न्यायसंगत शांति की दिशा में सभी प्रयासों का दृढ़ता से समर्थन करता रहेगा।” गौरतलब है कि हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव पर शेष इजरायली बंधकों को रिहा करने पर सहमत हो गया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal