Sunday , November 23 2025

मेडागास्कर के राष्ट्रपति ने नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की

मेडागास्कर के राष्ट्रपति ने नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की

एंटानानारिवो, 08 अक्टूबर। मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना ने सोमवार को रुपिन फ़ोर्टुनैट डिम्बिसोआ ज़ाफिसाम्बो को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया। यह नियुक्ति व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बीच सरकार के भंग होने के एक सप्ताह बाद की गई थी।

राजोइलिना ने कहा कि नए प्रधानमंत्री को “व्यवस्था बहाल करने और लोगों का विश्वास फिर से हासिल करने में सक्षम” होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि उनका मुख्य कार्य लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना और देश की प्रमुख प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाना होगा। अपनी नियुक्ति से पहले ज़ाफिसाम्बो 2021 से प्रधानमंत्री कार्यालय में सैन्य कार्यालय के निदेशक के रूप में कार्यरत थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट