ताजमहल का दीदार करेंगे अफगानिस्तान के विदेश मंत्री

आगरा/नई दिल्ली, 10 अक्टूबर । अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ताजमहल का दीदार करने के लिए 12 अक्टूबर को आगरा पहुंचेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार श्री मुत्ताकी रविवार सुबह आठ बजे दिल्ली से आगरा के लिए रवाना होंगे। यमुना एक्सप्रेस वे से होकर गाड़ियों का काफिला आगरा पहुंचेगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक 11 बजे तक ताजमहल के पूर्वी गेट रोड पर स्थिति शिल्पग्राम पहुंचेंगे। शिल्पग्राम में वाहनों की अदला बदली होगी यानि की वह जिन वाहनों से आयेंगे, उन वाहनों को शिल्पग्राम में रोक दिया जाएगा। उसके बाद इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट से से ताजमहल के गेट तक पहुंचेंगे।
ताजमहल परिसर में करीब एक घंटे रहेंगे। ताजमहल दीदार के बाद ताजमहल के पूर्वी गेट के पास ही बने एक निजी होटल में दोपहर का खाना खाने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। करीब डेढ़ बजे आगरा से गाड़ियों का काफिला यमुना एक्सप्रेस वे से होता हुआ दिल्ली रवाना हो जाएगा। अफगान विदेश मंत्री के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है।
बताया जा रहा है कि अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के साथ एक डेलिगेशन भी आगरा ताजमहल देखने आयेगा। अफगान विदेश मंत्री की यात्रा के मद्देनजर सुक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। विदेश मंत्री के प्रोटोकॉल के मुताबिक पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी जिसके लिए तैयारियां की जा रहीं हैं। ताजमहल विजिट के दौरान प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal