पैट्रिक हर्मिनी सेशेल्स के राष्ट्रपति चुने गए

विक्टोरिया, 12 अक्टूबर। सेशेल्स में विपक्ष यूनाइटेड सेशेल्स के नेता पैट्रिक हर्मिनी राष्ट्रपति चुने गए हैं। चुनाव आयोग द्वारा रविवार को जारी आधिकारिक परिणामों में यह जानकारी दी गयी है।
आधिकारिक परिणामों के अनुसार राष्ट्रपति पद के चुनाव में श्री हर्मिनी को 52.7 प्रतिशत मत मिले जबकि सेशेल्स डेमोक्रेटिक अलायंस के निवर्तमान राष्ट्रपति वेवल रामकलावन को 47.3 प्रतिशत मत प्राप्त हुए।
श्री हर्मिनी ने निर्वाचित राष्ट्रपति घोषित होने के बाद कहा, “लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उससे मैं बहुत अभिभूत हूँ और मैं इस जनादेश को कृतज्ञता, कर्तव्य की गहरी भावना और सेशेल्स के लोगों की ताकत और चरित्र में अटूट विश्वास के साथ औपचारिक रूप से स्वीकार करता हूँ।” 62 वर्षीय श्री हर्मिनी 2007 से 2016 तक सेशेल्स की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष भी रहे। सेशेल्स के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति पद का चुनाव पाँच साल के कार्यकाल के आधार पर होता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal