Sunday , November 23 2025

नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया

नामीबिया ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया

रूबेन ट्रंपलमन (तीन विकेट/नाबाद 11 रन) और मैक्स हेइंगो (दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद जेन ग्रीन (नाबाद 30) और कप्तान एरार्ड इरास्मस (21) की शानदार पारियों के दम पर नामीबिया ने शनिवार को खेले गये टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हरा दिया। रूबेन ट्रंपलमन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच ‘ से नवाजा गया।

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने यान फ़्रायलिंक (सात), लौरेन स्टीनकैंप (13) और निकोल लॉफ्टी-ईटन (सात) के विकेट जल्द ही गंवा दिये। इसके बाद कप्तान एरार्ड इरास्मस भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जेजे स्मिट (13) और मलान क्रूगर (18) रन बनाकर आउट हुये। 101 के स्कोर पर छह विकेट गिरने के बाद जेन ग्रीन और रूबेन ट्रंपलमन ने संभल कर खेलते हुए अपनी टीम को निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट से जीत दिला दी। 20वें ओवर की पहली गेंद पर ग्रीन ने छक्का लगाया और आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर छह विकेट पर 138 रन कर दिया। ग्रीन ने 23 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाकर नाबाद 30 रनों की पारी खेली। रूबेन ट्रंपलमन 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर और ऐंडिले सिमेलाने ने दो-दो विकेट लिये। ब्योर्न फ़ोर्टेन ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक (एक) का विकेट गंवा दिया। इसी के साथ नामीबियाई गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों पर पूरे मैच के दौरान दबाव बनाये रखा और उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। दक्षिण अफ्रीका ने जेसन स्मिथ (31), रूबिन हरमन (23), लुआन-द्रे प्रेटोरियस (22), ब्योर्न फ़ोर्टेन (नाबाद 19), गेराल्ड कोएत्जी (12) और ऐंडिले सिमेलाने (11) के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 134 का स्कोर बनाया। नामीबिया के लिए रूबेन ट्रंपलमन ने तीन विकेट लिये और मैक्स हेइंगो को दो विकेट मिले। एरार्ड इरास्मस, बेन शिकोंगो और जेजे स्मिट ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

सियासी मियार की रिपोर्ट