बीजापुर: सुरक्षा बलों ने माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम की, भारी विस्फोटक बरामद

बीजापुर, 15 अक्टूबर। सुरक्षाबलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी खतरनाक साजिश को विफल कर दिया। 13 अक्टूबर को ताड़पाला बेस कैंप से कोबरा 206, केरिपु 229, 153 और 196 की संयुक्त टीम ने केजीएच फुटहिल्स क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान दोपहर 3 बजे माओवादियों द्वारा छिपाई गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और बीजीएल (बम ग्रेनेड लांचर) बनाने का सामान बरामद किया गया।
बरामद सामग्री में 51 जिंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार, 50 स्टील पाइप (बीजीएल निर्माण के लिए), भारी मात्रा में बिजली का तार, 20 लोहे की शीट, और 40 लोहे की प्लेट शामिल हैं। इसके अलावा, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए माओवादियों द्वारा लगाए गए 5 प्रेशर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) भी मिले। बीडी (बम डिस्पोजल) टीम ने इन आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
यह कार्रवाई माओवादियों की गंभीर साजिश को उजागर करती है, जिनका मकसद सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुंचाना था। बरामद सामग्री से साफ है कि माओवादी बड़े हमले की योजना बना रहे थे। सुरक्षा बलों की सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई ने उनकी मंशा को समय रहते नाकाम कर दिया। इस अभियान से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने बताया कि यह कार्रवाई माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए की गई है। अब भी क्षेत्र में लगातार गश्त और सर्चिंग जारी है, ताकि कोई और खतरा टाला जा सके। इस सफलता से ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है, जो लंबे समय से माओवादी हिंसा से परेशान थे। सुरक्षा बलों का कहना है कि वे भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखेंगे और क्षेत्र को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के प्रयास करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal