फिल्म ‘थामा’ का नया गाना ‘पॉइजन बेबी’ रिलीज

मुंबई, 15 अक्टूबर । आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म ‘थामा’ का नया गाना ‘पॉइजन बेबी’ रिलीज हो गया है। फिल्म ‘थामा’ के मेकर्स ने इस फिल्म का नया गाना ‘पॉइजन बेबी’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में मलाइका अरोड़ा के डांस मूव्स दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं। इस गाने में रश्मिका मंदाना भी मलाइका का बराबर साथ देती दिख रही हैं। इस गाने में आयुष्मान खुराना का भी किरदार कुछ देर के लिए नजर आता है। ‘पॉइजन बेबी’ गाने को जैस्मीन सैंडलस, सचिन-जिगर और दिव्या कुमार द्वारा गाया गया है। वहीं गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। फिल्म ‘थामा’ का निर्माण दिनेश विजन और अमर कौशिक ने मिलकर किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह फिल्म दिवाली के अवसर पर 21 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal