Sunday , November 23 2025

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अटकलों पर विराम: रोहित-विराट के संन्यास की खबरों पर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी

ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अटकलों पर विराम: रोहित-विराट के संन्यास की खबरों पर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर चल रही अटकलों पर बीसीसीआई ने आखिरकार स्थिति स्पष्ट कर दी है। बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया में चल रही सभी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि संन्यास लेना पूरी तरह से खिलाड़ी का निजी निर्णय होता है और इस विषय पर किसी बाहरी अटकल का कोई आधार नहीं है।

“संन्यास का फैसला खिलाड़ी का निजी अधिकार” : राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज जीत के बाद अपने बयान में कहा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा भारतीय टीम की मजबूती हैं। उनका अनुभव और नेतृत्व टीम के लिए अनमोल है। यह कहना कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज उनकी आखिरी होगी, पूरी तरह निराधार है।” उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं और वनडे टीम के लिए अब भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

भविष्य की तैयारी और युवाओं को मौका, पर सीनियर्स का योगदान जारी
पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि बीसीसीआई अब 2027 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दे रहा है, जिनमें शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और प्रभसिमरन सिंह के नाम शामिल हैं। हालांकि, शुक्ला ने स्पष्ट किया कि अनुभव और युवा जोश दोनों का संतुलन भारतीय टीम की रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा, “रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी न केवल रन बनाते हैं, बल्कि नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं।”

रोहित-विराट के शानदार वनडे आँकड़े
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में इन दोनों बल्लेबाजों का रिकॉर्ड किसी परिचय का मोहताज नहीं है। रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे मुकाबलों में 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 264 रन है, जो विश्व रिकॉर्ड भी है। वर्ष 2025 में उन्होंने 8 वनडे में 302 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 302 वनडे मैचों में 14,181 रन जोड़े हैं, जिनमें 51 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन रहा है। इस साल खेले गए सात वनडे मुकाबलों में उन्होंने 275 रन बनाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से होगी नई शुरुआत
दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं, क्योंकि वे पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की ऑस्ट्रेलिया वनडे श्रृंखला में विराट और रोहित शुभमन गिल की कप्तानी में टीम में वापसी करेंगे। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि दोनों अनुभवी बल्लेबाज एक बार फिर अपने अनुभव और प्रदर्शन से टीम को विजय दिलाएंगे।

बीसीसीआई के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा फिलहाल भारतीय क्रिकेट की योजनाओं का अभिन्न हिस्सा बने रहेंगे और उनका अनुभव आने वाले वर्षों में भी टीम इंडिया की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट