‘मिर्जापुर: द मूवी’ के सेट पर पति अली फज़ल से मिलने पहुंची ऋचा चड्ढा

मुंबई, 16 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल ही में अपने व्यस्त शेड्यूल से थोड़ा समय निकालकर बनारस का रुख किया, जहां उनके पति अली फज़ल इन दिनों मिर्जापुर: द मूवी की शूटिंग कर रहे हैं। यह दौरा खास इसलिए भी रहा क्योंकि यह अली के जन्मदिन के आसपास हुआ, और इस मौके पर ऋचा, अली और उनकी बेटी ज़ुनी ने साथ में खूबसूरत पारिवारिक वक्त बिताया। कई हफ्तों से बनारस में शूटिंग कर रहे अली फज़ल के लिए यह एक प्यारा सरप्राइज़ था जब ऋचा ज़ुनी के साथ उनसे मिलने पहुंचीं। यह जोड़ी, जो अपनी सादगी और मज़बूत रिश्ते के लिए जानी जाती है, ने शहर की शांत लहरों और आध्यात्मिक माहौल में एक-दूसरे के साथ सुकून भरे पल बिताए-मुंबई की भागदौड़ से दूर, उस शहर में जो दोनों के लिए खास मायने रखता है। एक सूत्र ने बताया, “ऋचा चाहती थीं कि अली का जन्मदिन यादगार बने, लेकिन इससे भी ज़्यादा वह चाहती थीं कि वे परिवार के साथ कुछ शांत और अच्छा समय बिता सकें। अली की लगातार शूटिंग और ऋचा की अपनी प्रतिबद्धताओं के बीच यह छोटा-सा ट्रिप उनके लिए एक ब्रेक जैसा था। उन्होंने घाटों पर टहलना, बनारस का स्थानीय खाना खाना और अपने पुराने पसंदीदा जगहों को फिर से देखना-सब कुछ किया, जैसे पुराने मिर्जापुर के दिनों में किया करते थे।” ऋचा ने अपने अनुभव के बारे में कहा, “अली लगातार शूटिंग में व्यस्त था, और मुझे लगा यह साथ रहने का सबसे अच्छा समय है। बनारस हमारे दिल के बहुत करीब है-यहीं मिर्जापुर की शुरुआत हुई थी, और मेरे लिए भी यह शहर मसान के कारण खास है। सालों में यह शहर हमारे लिए यादों से भरा स्थान बन गया है। यह ट्रिप सिर्फ जन्मदिन मनाने के लिए नहीं था, बल्कि ठहरने, उस पल को जीने और परिवार के साथ समय बिताने का तरीका था।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal