ऋषभ शेट्टी पहुंचे बिहार के सबसे पुराने मुंडेश्वरी मंदिर, कांतारा: चैप्टर 1 की सफलता के लिए कहा धन्यवाद

मुंबई, 19 अक्टूबर । ‘कांतारा चैप्टर 1’ की ज़बरदस्त सफलता के बाद ऋषभ शेट्टी बिहार के प्राचीन मंदिर मुंडेश्वरी मंदिर पहुंचे। ऋषभ शेट्टी और होम्बले फिल्म्स की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में अब, फिल्म के निर्देशक और मुख्य अभिनेता ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म की सफलता के लिए बिहार के कैमूर जिले में स्थित मुंडेश्वरी मंदिर में फिल्म की सफलता के लिए धन्यवाद अर्पित करने के लिए पहुंचे हैं। मुंडेश्वरी मंदिर भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है, जो लगभग 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। कांताराः चैप्टर 1 होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। यह फिल्म दो अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज हो चुकी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal