Sunday , November 23 2025

श्रीलंका में स्काउट्स को ले जा रही बस पलटने से 12 घायल

श्रीलंका में स्काउट्स को ले जा रही बस पलटने से 12 घायल

कोलंबो, 20 अक्टूबर । श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत के रागामा में एक बस के सड़क से उतरकर पलट जाने से नौ बच्चों सहित 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बस रविवार को एक जम्बूरी से लौट रहे स्काउट्स के एक समूह को ले जा रही थी। जाँचकर्ताओं को संदेह है कि दुर्घटना का कारण खराब ब्रेक हो सकते हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में लगभग 20 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि आगे की जाँच जारी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट