योगी और धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे काशी तमिल संगमम 4.0 का शुभारंभ..

वाराणसी, 01 दिसंबर । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो चरणों में शुरु होने वाले काशी-तमिल संगमम 4.0 का शुभारंभ करेंगे। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) स्थित एलडी अतिथि गृह में रविवार को संयुक्त सचिव (तकनीकी शिक्षा एवं साक्षरता), उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार गोविंद जायसवाल ने काशी-तमिल संगमम 4.0 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम का शुभारंभ नमो घाट से करेंगे। तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन. रवि तथा केंद्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी के उपराज्यपाल के. कैलासनाथन को भी सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
श्री जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष काशी-तमिल संगमम के आयोजन की व्यापक तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विभागीय अधिकारियों और आयोजन टीम के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें सभी तैयारियों, लॉजिस्टिक्स, कार्यक्रम संरचना तथा सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि इस बार काशी-तमिल संगमम 4.0 दो चरणों में आयोजित होगा। प्रथम चरण 2 से 15 दिसंबर तक वाराणसी (काशी) में तथा द्वितीय चरण 15 से 31 दिसंबर तक तमिलनाडु में होगा। प्रथम चरण में सात ग्रुप तमिलनाडु से काशी आएंगे, जबकि दूसरे चरण में लगभग 300 छात्र बनारस से तमिलनाडु भेजे जाएंगे।
इसके अलावा 50 शिक्षक तमिलनाडु से काशी आएंगे, जो यहां के विद्यालयों में तमिल भाषा एवं संस्कृति से छात्रों का परिचय कराएंगे और उन्हें तमिल भाषा सिखाने की जिम्मेदारी निभाएंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि काशी-तमिल संगमम 4.0 का मुख्य उद्देश्य भाषाई, सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान के माध्यम से भारत की ‘विविधता में एकता’ की भावना को सशक्त करना है। इस बार की पहल का विषय है “तमिल सीखें – तमिल करकलम”, जिसके जरिए तमिल भाषा, साहित्य, संगीत, नृत्य, लोक परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को उत्तर भारत तक पहुंचाया जाएगा।
सीएसी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal