‘परफेक्ट फ़ैमिली’ की ज़बरदस्त सफलता के बाद पंकज त्रिपाठी और अजय राय ने सीज़न 2 की घोषणा की

मुंबई, 11 दिसंबर। परफेक्ट फ़ैमिली की अपार सफलता के बाद मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि यह हिट डिजिटल सीरीज़ अब अपने दूसरे सीज़न के साथ वापस लौटेगी। यह शो, जो पंकज त्रिपाठी के पहले प्रोडक्शन वेंचर के रूप में भी जाना जाता है, दर्शकों के साथ मजबूत जुड़ाव बनाने में सफल रहा है और यूटयूब पर बेहतरीन व्यूअरशिप और सराहना हासिल की है। इसी जबरदस्त प्रतिक्रिया से प्रेरित होकर टीम अब बहुप्रतीक्षित सीज़न 2 की तैयारियों में जुट गई है।
प्रोड्यूसर अजय राय ने दर्शकों से मिल रहे निरंतर प्यार के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा, “हम दर्शकों के रिएक्शन से सच में खुश हैं। मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषय को जिस स्वीकार्यता के साथ लोगों ने अपनाया है और उससे जिस तरह कनेक्ट हुए हैं, वह बेहद उत्साहजनक है। इस प्रतिक्रिया ने हमें दूसरे सीज़न की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। हालांकि अभी एकदम सटीक प्लान बताना जल्दबाज़ी होगी, लेकिन हम ज़रूर अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं।”
सह-निर्माता और मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी, जिन्होंने परफेक्ट फ़ैमिली के साथ प्रोडक्शन में कदम रखा, सीज़न 2 को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, “परफेक्ट फ़ैमिली को मिली शानदार प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली है। यह मेरा डेब्यू प्रोडक्शन था, और दर्शकों ने कहानी और इसके संदेश को जिस तरह अपनाया है, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अगले सीज़न के लिए भी अपना पूरा समर्थन देने के लिए खुश हूं। दर्शकों के प्यार और उत्साह ने हमें सीज़न 2 की योजना बनाने के लिए प्रेरित किया है, और हम उन्हें एक और असरदार अध्याय दिखाने की उम्मीद करते हैं।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal