मुझे लगता है कि मैंने बस अभी-अभी अपना सफर शुरू किया है : कार्तिक…

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन का कहना है कि उन्हें लगता है कि कि उन्होंने बस अभी-अभी अपना सफर शुरू किया है। कार्तिक आर्यन को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये एक दशक से अधिक का समय हो गया है और इस दौरान उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। हालांकि कार्तिक आर्यन को लगता है कि उन्होंने बस अभी-अभी अपना सफर शुरू किया है।
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सउदी अरब में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने बॉलीवुड सफर को एक ऐसी कहानी बताई है, जो अभी पूरी तरह लिखी ही नहीं गई है। सफलता के कई पड़ावों को पार करने के बावजूद, कार्तिक अपने करियर को एक निरंतर विकसित होती स्क्रिप्ट मानते हैं, जहाँ हर उपलब्धि नई महत्वाकांक्षाओं और नए अवसरों का रास्ता खोलती है, फिर चाहे वह भारत में हों या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर।
कार्तिक ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने बस अभी-अभी अपना सफर शुरू किया है। हालांकि कहानी अभी भी लिखी जा रही है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कहाँ जाएगी। आप इसे कहानी का शुरुआती दौर भी कह सकते हैं, जिसे पूरी होने में काफी वक्त लगेगा।” कार्तिक ने अपने लगातार आगे बढ़ने के जज़्बे पर भी बात करते हुए कहा, “मैं हमेशा कहता हूँ कि अभी मैं यहाँ हूँ, तो मुझे वहाँ पहुँचना है। और जब मैं वहाँ पहुँच जाऊँगा, तो मुझे उससे भी आगे जाना होगा। फिर वहाँ से और आगे। यह एक कभी न खत्म होने वाली दौड़ है, जो बेहद ज़रूरी है, क्योंकि अगर मैं संतुष्ट हो जाऊँ, तो आगे के लिए कभी कोशिश नहीं करूंगा। “
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जैसे वैश्विक मंच पर खड़े होकर कार्तिक के कहे यह शब्द न सिर्फ उनके अंतरराष्ट्रीय आकर्षण को दिखाते हैं, बल्कि उनकी महत्वाकांक्षाओं को भी उजागर करते हैं। ऐसे में यकीनन भारत से लेकर दुनिया भर के दर्शकों तक, कार्तिक की लगन, जुनून और अपने सपनों को निडरता से पीछा करने वाली सोच उन्हें एक सच्चे ग्लोबल बॉलीवुड स्टार के रूप में स्थापित करती जा रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal