Saturday , December 13 2025

पवन सिंह का नया गाना ‘राजा रंगबाज़’ रिलीज़

पवन सिंह का नया गाना ‘राजा रंगबाज़’ रिलीज़

मुंबई, 13 दिसंबर । भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘राजा रंगबाज’ रिलीज हो गया है। पवन सिंह और खुशी कक्कड़ की दमदार आवाज़ में सजा रोमांटिक डांस नंबर ‘राजा रंगबाज’ दर्शकों का दिल जीत रहा है, वहीं खूबसूरत अदाकारा खुशी तिवारी की ऑन-स्क्रीन परफॉर्मेंस ने गाने को और भी आकर्षक बना दिया है। यह गाना जे एम एफ भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है।

गाने के रिलीज़ पर पावर स्टार पवन सिंह ने कहा कि यह गीत उनके दिल के बेहद करीब है। उन्होंने बताया कि “राजा रंगबाज़” सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए एक नए अंदाज़ और नई ऊर्जा का तोहफ़ा है। पवन सिंह ने कहा, “हम हमेशा कोशिश करते हैं कि दर्शकों को कुछ नया, कुछ बेहतर दिया जाए। ‘राजा रंगबाज़’ एक फ्रेश कॉन्सेप्ट, शानदार म्यूज़िक और दमदार विजुअल्स के साथ बनाया गया है। खुशी कक्कड़ के साथ हमारा वोकल कॉम्बिनेशन बेहतरीन बन पड़ा है और खुशी तिवारी ने स्क्रीन पर कमाल कर दिया है। उम्मीद है कि भोजपुरिया दर्शक इस गाने को अपना भरपूर प्यार देंगे और इसे सुपरहिट बनाएँगे।” इस गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है, जबकि संगीत शुभम राज ने दिया है। वीडियो का निर्देशन बद्री झा ने किया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट