‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 411 करोड़ रूपये की कमाई की

मुंबई, 18 दिसंबर । बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 411 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल की भी अहम भूमिका हैं। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित और निर्मित है, और इसका निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने किया है। जियो स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत, बी62 स्टूडियोज़ के प्रोडक्शन और सारेगामा के सहयोग से बनी फिल्म ‘धुरंधर’ भारत में करीब 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।फिल्म ‘धुरंधर’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले सप्ताह में भारतीय बाजार में 207. 25 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ‘धुरंधर’ दूसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ‘धुरंधर’ ने आठवें दिन 32. 5 करोड़ रुपये,नवें दिन 53 करोड़, दसवें दिन 58 करोड़, 11वें दिन 30.5 करोड़ का कारोबार किया। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘धुरंधर’ ने 12वें दिन 30 करोड़ का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 12 दिनों में 411 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal