‘यूपी की ठंड का अलग ही मजा है’, रानी चटर्जी ने शेयर किया फिल्म सेट का वीडियो…

भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी अपनी फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पोस्ट से भी दर्शकों के दिलों में राज करती हैं। वे शूटिंग के हसीन पलों को अक्सर शेयर करती हैं। गुरुवार को अभिनेत्री ने दिसंबर की कड़ाके की ठंड में फिल्म की शूटिंग के अनुभव के बारे में बताया।
दरअसल, रानी इन दिनों उत्तर प्रदेश में अपकमिंग फिल्म ‘मासिन’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में रानी के साथ भोजपुरी अभिनेता लाडो मधेशिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
दिसंबर का महीना होने के कारण यूपी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहता है, जिससे मौसम और भी ठंडा हो जाता है। ऐसे ही मौसम में रानी और उनकी टीम शूटिंग कर रही है, जिसकी वीडियो शेयर करते हुए रानी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया।
शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री कहती हैं, “सभी को मेरा नमस्कार। दिसंबर का महीना चल रहा है और यूपी में कड़ाके की ठंड है। ऐसे में भी हम शूटिंग कर रहे हैं। देखिए, यूपी की ठंड में चारों तरफ कोहरा ही कोहरा छाया हुआ है। वैसे ये ठंड मुंबई में देखने को नहीं मिलती है, लेकिन यूपी में इसका अलग ही मजा है।”
वीडियो में रानी चटर्जी अपनी टीम और मुख्य कलाकार लाडो दिख रही हैं। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “कितनी ज्यादा ठंड है रे बाबा।”
अभिनेत्री का यह पोस्ट फैंस के दिलों को भा गया है। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है।
रानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रही हैं और दर्शकों के बीच अच्छी पहचान रखती हैं। इसी के साथ ही वे फिटनेस पर पूरा ध्यान रखती हैं।
जल्द ही अभिनेत्री की फिल्म ‘परिणय सूत्र’ रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर 20 दिसंबर को सुबह 8 बजे रिलीज होगा। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है, जबकि लेखन अरविंद तिवारी ने किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal