Monday , December 22 2025

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की लगातार बढ़ रही बिक्री…

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की लगातार बढ़ रही बिक्री…

नई दिल्ली, 22 दिसंबर। बढ़ती ईंधन कीमतों और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर ग्राहकों के झुकाव के बीच टीवीएस आईक्यूब भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की बिक्री लगातार बढ़ रही है। इसे खरीदने से पहले एक अहम पहलू है, जिस पर ध्यान देना जरूरी है, और वह है बैटरी बदलने का खर्च, क्योंकि यही इलेक्ट्रिक स्कूटर का सबसे महंगा हिस्सा होता है। टीवीएस आईक्यूब की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 95 हजार रुपये से शुरू होती है। यह स्कूटर आईक्यूब, आईक्यूब एस और आईक्यूब एसटी जैसे वैरिएंट्स में उपलब्ध है। जरूरत और बजट के हिसाब से ग्राहक इनमें से चुनाव कर सकते हैं। कंपनी समय-समय पर अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है, जिससे इसकी पहुंच और बढ़ी है। बैटरी की बात करें तो आईक्यूब में 2.2 केडब्ल्यूएच और 3.4 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक मिलते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, नई बैटरी बदलवाने पर 60 से 70 हजार रुपये तक खर्च आ सकता है, जबकि टॉप वैरिएंट आईक्यूब एसटी में यह खर्च 90 हजार रुपये तक पहुंच सकता है। कंपनी बैटरी पर वारंटी देती है, लेकिन दुर्घटना या फिजिकल डैमेज की स्थिति में यह वारंटी लागू नहीं होती। हालांकि, रनिंग कॉस्ट के मामले में यह स्कूटर काफी किफायती है। टीवीएस के मुताबिक, जहां पेट्रोल स्कूटर पर 50 हजार किलोमीटर चलाने में करीब एक लाख रुपये का ईंधन खर्च आता है, वहीं इलेक्ट्रिक आईक्यूब पर यही दूरी कुछ हजार रुपये में पूरी हो जाती है। एक बार फुल चार्ज करने का खर्च करीब 19 रुपये बताया जाता है। औसतन रोज 30 किलोमीटर चलाने वाले यूजर को हफ्ते में केवल दो बार चार्जिंग की जरूरत पड़ती है।

सियासी मियर की रीपोर्ट