Saturday , December 27 2025

आलिया भट्ट का फैमिली संग क्रिसमस सेलिब्रेशन, रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ शेयर किए खास पल

आलिया भट्ट का फैमिली संग क्रिसमस सेलिब्रेशन, रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ शेयर किए खास पल

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने क्रिसमस 2025 के मौके पर अपने परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पलों की झलक सोशल मीडिया पर साझा की है। आलिया ने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह पति रणबीर कपूर को करीब से थामे नजर आ रही हैं और बेटी राहा के साथ बेहद प्यारा समय बिताती दिख रही हैं। इन तस्वीरों ने शेयर होते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी।
आलिया ने क्रिसमस के इस खास मौके पर लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद आकर्षक लग रही थीं। तस्वीरों में परिवार के साथ उनकी खुशी साफ झलक रही है। इस खास एल्बम में आलिया और रणबीर के साथ उनकी बेटी राहा, बहन शाहीन भट्ट, मां सोनी राजदान, सास नीतू कपूर और ननद रिद्धिमा कपूर साहनी भी नजर आ रही हैं। आलिया ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “Wrapped in love, Christmas 2025”, जो उनके पारिवारिक प्रेम और गर्मजोशी को बखूबी बयान करता है। क्रिसमस सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा, “राहा अब परिवार की सबसे क्यूट मेंबर बन चुकी है।” वहीं दूसरे फैन ने कमेंट किया, “हर साल सबसे ज्यादा इंतजार इन्हीं क्रिसमस तस्वीरों का रहता है, और इस बार भी ये उतनी ही खूबसूरत हैं।” कई लोगों ने आलिया को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए उनके परिवार के लिए प्यार और सकारात्मकता की कामना की। फैंस ने आलिया की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि मां बनने के बाद भी वह बेहद यंग और फ्रेश नजर आती हैं। किसी ने लिखा, “आलिया अब एक मां हैं, लेकिन खुद भी किसी बेबी गर्ल से कम नहीं लगतीं।” वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी चर्चा में हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने क्रिसमस के इस मौके पर परिवार के साथ सुकून भरे पल बिताकर फैंस का दिल जीत लिया है।

सियासी मियार की रीपोर्ट