Tuesday , December 30 2025

बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री को बुगती कबीलों का आठवां सरदार चुना गया

बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री को बुगती कबीलों का आठवां सरदार चुना गया

बलोचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती को पारंपरिक कबायली परंपरा के तहत बुगती कबीलों का नया सरदार (तुमंदर) चुना गया है। पगड़ी बांधने (दस्तार बंदी) की रस्म आज डेरा बुगती के बकर इलाके में होगी। सरफराज बुगती कबीलों के आठवें सरदार होंगे है। कबायली बुजुर्गों ने उनकी सफलता, सुरक्षा और नेतृत्व के लिए दुआएं की हैं।

दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पारंपरिक पगड़ी बांधने की रस्म पूरी होने के साथ मीर सरफराज बुगती औपचारिक रूप से बुगती कबीले के नए सरदार बन जाएंगे। रस्म पगड़ी समारोह में सभी बुगती उप-कबीलों (शंबानी, कलपर, मोंद्रानी, पिरोजानी, नोथानी और डोम्ब) शामिल होंगे। नवाब बुगती परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कबायली रीति-रिवाजों के अनुसार पारंपरिक पगड़ी बांधने की रस्म अदा की जाएगी।

सरफराज बुगती के पिता मीर गुलाम कादिर बुगती की गिनती क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों में होती है। मीर सरफराज बुगती ने 2024 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा। वह निर्विरोध मुख्यमंत्री चुने गए। यह नियुक्ति उनके राजनीतिक करियर के साथ-साथ उनके कबीलाई नेतृत्व को भी मजबूती प्रदान करती है।

सियासी मियार की रीपोर्ट