Tuesday , December 30 2025

‘मुस्लिम और बेरोजगार से शादी…’ अरशद वारसी ने पत्नी मारिया गोरेट्टी के लिए किए कई संघर्ष, फिर ऐसे बंधा सात फेरों का बंधन

‘मुस्लिम और बेरोजगार से शादी…’ अरशद वारसी ने पत्नी मारिया गोरेट्टी के लिए किए कई संघर्ष, फिर ऐसे बंधा सात फेरों का बंधन

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने हाल ही में अपने निजी जीवन से जुड़ा एक दिलचस्प और भावनात्मक किस्सा साझा किया है। उन्होंने बताया कि पत्नी मारिया गोरेट्टी से शादी करना उनके लिए आसान नहीं था। अलग धर्म और उस समय उनके अस्थिर करियर के कारण मारिया के माता-पिता इस रिश्ते को लेकर काफी चिंतित थे। हालांकि समय, धैर्य और आपसी समझ ने सभी मुश्किलों को पीछे छोड़ दिया।

अरशद वारसी ने खुलासा किया कि मारिया के माता-पिता कट्टर कैथोलिक थे और अपनी बेटी के लिए एक स्थिर नौकरी करने वाले कैथोलिक युवक की कल्पना करते थे। ऐसे में एक मुस्लिम युवक से, वह भी उस दौर में बेरोजगार, शादी का विचार उन्हें असहज कर रहा था। अभिनेता ने बताया कि शुरुआत में परिवार में इस रिश्ते को लेकर घबराहट और आशंकाएं स्वाभाविक थीं।

अभिनेता के अनुसार, मारिया के माता-पिता बेहद सीधे-सादे और धार्मिक प्रवृत्ति के लोग थे। उनका जीवन पूरी तरह उनके धर्म के इर्द-गिर्द केंद्रित था। उन्हें डर था कि उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित रहेगा या नहीं। अरशद ने कहा कि वे इस बात से परेशान थे कि उनकी बेटी ने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है, जिसका न तो धर्म समान है और न ही उस समय कोई पक्की नौकरी।

हालांकि, अरशद वारसी ने यह भी बताया कि मारिया के माता-पिता के मन में यह विश्वास शुरू से था कि वह एक अच्छे इंसान हैं। उन्हें भरोसा था कि वह उनकी बेटी का सम्मान करेंगे और उसका ख्याल रखेंगे। समय के साथ यह भरोसा और मजबूत होता गया और धीरे-धीरे उनकी चिंताएं पूरी तरह समाप्त हो गईं।

आज स्थिति यह है कि मारिया के माता-पिता अरशद के साथ बेहद सहज और खुश हैं। अभिनेता ने हंसी-हंसी में बताया कि अब वे उनके साथ ही रहते हैं और परिवार के मजबूत रिश्ते इस बात का प्रमाण हैं कि सच्चे इरादों और धैर्य से हर बाधा को पार किया जा सकता है।

अरशद और मारिया की प्रेम कहानी की शुरुआत जेवियर कॉलेज से हुई थी, जहां अरशद एक प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पहुंचे थे। इसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ीं और थिएटर के माध्यम से उनकी दोस्ती गहरी होती चली गई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदली, हालांकि मारिया को मनाने में अरशद को काफी मेहनत करनी पड़ी।

कई उतार-चढ़ाव के बाद वर्ष 1996 में दोनों ने विवाह किया। आज यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे स्थिर और प्रेरणादायक जोड़ियों में गिनी जाती है। अरशद और मारिया दो बच्चों के माता-पिता हैं और उनका पारिवारिक जीवन आपसी समझ और सम्मान की मिसाल माना जाता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट